गिरिडीह में दहेज को लेकर 19 साल की विवाहिता को सजा-ए-मौत ! जानिए जेल से रिहा हुई सास की हैवानियत का काला सच


गिरिडीह (GIRIDIH) : बोकारो जिले की रहनी 19 साल की विवाहिता अजमेरी खातून की गिरिडीह जिला के डुमरी स्थित मीना जनरल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामला दहेज प्रताड़ना से जुड़ा है. मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष पर जहर देकर जान से मारने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
क्या है मामला
मृतका की मां की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मृतिका अजमेरी खातून और मुजाहिद अंसारी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ साल पहले दोनों ने इस्लामिक रीति रिवाज से निकाह किया था. निकाह के कुछ वर्ष के बाद सास और उसके पति द्वारा दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. जिसे लेकर नारायणपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया. इसके बाद फैमिली कोर्ट में भी मामला दर्ज करवाया गया था. कोर्ट के आदेश अनुसार सास और पति को जेल जाना पड़ा था. जिसके बाद 3 दिन पहले ही दोनों जेल से छुटे थे. जेल से छूटने के बाद सास और पति अजमेरी को उनके साथ अपने घर ले गए. और उसे अच्छा से रखने का वादा किया. लेकिन 2 ही दिन के अंदर अजमेरी को फिर से प्रताड़ित करने शुरू कर दिया. ऐसे में जब अजमेरी ने ससुराल वालों को पुलिस की धमकी दी तो उसे जहर खिलाकर मौते के घाट इतार दिया गया.
जांत में जुटी पुलिस
इधर इस घटना की सूचना डुमरी पुलिस को मृतिका के मायके वालों ने दी. जिसके बाद डुमरी पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. अब देखना होगा कि वास्तव में इस घटना के पीछे क्या राज है जो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+