नगर प्रशासक, अंचल अधिकारी और कंसल्टेंट के प्रतिनिधियों ने ग्लास ब्रिज के लिए चिन्हित स्थल का लिया जायजा, डीसी ने दिया था आदेश


कोडरमा (KODERMA): जहां एक ओर लोग तिलैया डैम का नाम सुनते ही आकर्षित होकर खींचे चले आते हैं. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए तिलैया डैम का सौंदर्यीकरण करने में लग गया है. उपायुक्त कोडरमा की पहल से कोडरमा जिले में लगातार पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है. अब उपायुक्त की पहल से कोडरमा स्थित तिलैया डैम में ग्लास ब्रिज बनाने की तैयारी की जा रही है. जिससे कोडरमा के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लोगों के लिए एक आर्कषक का केंद्र होगा.
उपायुक्त कोडरमा के निर्देश पर गुरूवार को नगर प्रशासक नगर परिषद् झुमरी तिलैया विनित, अंचल अधिकारी रामरतण वर्णवाल और ग्लास ब्रिज प्रोजेक्ट बनाने के लिए कंसल्टेंट के प्रतिनिधियों ने तिलैया डैम के स्थल भ्रमण किया गया. इस दौरान ग्लास ब्रिज बनाने के लिए चिन्हित स्थल का सर्वे किया गया. साथ ही साथ उक्त स्थल की नापी भी की गयी. इस परियोजना का यथाशीघ्र विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन बनाकर सक्षम स्तर पर स्वीकृति हेतु अधिष्ठापित किया जायेगा.
रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी-तिलैया/कोडरमा
4+