रांची(RANCHI): झारखंड की माँ बहनों को मंईया सम्मान योजना की सौगात राज्य सरकार दे रही है. पाकुड़ के बाद अब पलामू से मंईया योजना के लाभुक के खाते में सीधे पैसा मुख्यमंत्री हेमंत भेज रहे है. पलामू के मेदिनीनगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा सभी मंत्री शामिल हुए. इसमें कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह भी मुख्य रूप में मौजूद रही. इस दौरान मंईया योजना को महिला और बहनों की दिशा और दशा बदलने वाली योजना बताया है. साथ ही विपक्ष पर हमला बोला है.
दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि झारखंड में सरकार महिलाओं किशोरियों के लिए कई योजना लेकर आई है. पहले सावित्री बाई फुले योजना ले कर आई. और अब मंईया योजना जिससे सभी बहनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. झारखंड का मुख्यमंत्री झारखंड की सभी बहनों के दर्द को समझते है. महिलाओं को लेकर हमेशा संवेदनशील रहते है. हेमंत सोरेन ने किसी एक के बारे में नहीं सोचा. एक ऐसी योजना लेकर आए जिससे लाखों बहनों को लाभ मिला है. सभी के खाते में सीधे पैसे पहुँच रहे है.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. लेकिन झारखंड में होने वाली कुछ घटनाओं को दूसरे राज्यों से जोड़ कर माहौल बनाया जा रहा है. अब भाजपा पूरी तरह से बैक फुट पर आ गई है. हेमंत सोरेन ऐसी योजना ला रहे है जिससे उन्हे राजनीति करते भी नहीं बन रहा है. दीपिका पांडे ने सभी लोगों से अपील किया कि जब आने वाले दिनों में वोट देने जाए तो याद रखे की किसने क्या दिया है. किसने महिलाओं को हक और अधिकार के साथ सम्मान देने का काम किया है. यह जरूर याद रखने की जरूरत है.
4+