मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन के AC बोगी में निकला जहरीला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप


धनबाद(DHANBAD): ट्रेन के AC बोगी में अब जहरीले सांप भी चलते है. सुन आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन है यह बिलकुल सच. कोच में कॉकरोच, चूहा आदि तो आपने सुना होगा, लेकिन अब जान लीजिए कि ट्रेन के एसी कोच में सांप भी यात्रा करते है. उन्हें न टिकट चेकर पकड़ पाते है और न सफाईकर्मी. दरअसल, मौर्या एक्सप्रेस के एक बोगी में सांप देखने के बाद ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक धनबाद स्टेशन पर खड़ी रही. यह सब हुआ बुधवार को. सांप को खोजने के लिए पूरा अमला लगा रहा, सांप मिला नहीं, वह कहीं भाग गया था या छुप कर बैठ गया था.
बावजूद अफरा तफरी मची रही. यात्री अड़े रहे कि जब तक सांप निकल नहीं जाता है ,तब तक ट्रेन जाने नहीं देंगे. यह अलग बात है कि खोजबीन के बाद भी सांप पकड़ में नहीं आया. दरअसल, मौर्या एक्सप्रेस में बुधवार रात यात्रियों ने एक सांप को देखा. जिस समय सांप दिखा , उस समय ट्रेन धनबाद स्टेशन पहुंचने वाली थी. ट्रेन के B-5 बोगी में यात्रियों को जहरीला सांप दिखा. इसके बाद तो यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. ट्रेन के धनबाद पहुंचते ही, सभी यात्री प्लेटफार्म नंबर 6 पर उतर गए और उसके बाद हल्ला करने लगे. ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक धनबाद स्टेशन पर खड़ी रही.
ट्रेन में एक स्नेक सेवर भी सफर कर रहे थे. जब उन्हें बोगी में सांप की सूचना मिली तो उन्होंने सांप की खोज शुरू की. यह ट्रेन रात 9:27 पर धनबाद स्टेशन पहुंची थी. स्नेक सेवर ने सांप खोजने का बहुत प्रयास किया लेकिन सांप मिला नहीं. फिर यात्रियों को समझाया गया. यह बताया गया कि ट्रेन में सांप मिलने तक स्नेक सेवर ट्रेन में यात्रा करेंगे. उसके बाद ट्रेन स्नेक सेवर के साथ ही धनबाद स्टेशन से खुली. धनबाद होकर गुजरने वाली मौर्या एक्सप्रेस एक महत्वपूर्ण ट्रेन है. इस ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ होती है. ट्रेन की एसी बोगी में सांप निकलने की सूचना के बाद रेलवे की व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+