धनबाद(DHANBAD): धनबाद- झरिया सड़क पर सोमवार को फिर एक दुर्घटना हुई. एक पेलोडर ने महिला अधिवक्ता को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही अधिवक्ता की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सोमवार को यह घटना झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ के समीप हुई. महिला अधिवक्ता जोड़ापोखर डिगवाडीह की रहने वाली बताई गई है. उनके पति का नाम श्याम वर्मा बताया जाता है. मृतिका धनबाद कोर्ट से काम खत्म कर अपने पति के साथ बाइक से घर जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही वह झरिया कतरास मोड़ के समीप पहुंची, एक पेलोडर की चपेट में आ गई. घटनास्थल पर ही महिला अधिवक्ता की मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई.
भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. सूचना पाकर झरिया पुलिस भी पहुंची. बता दें कि लगातार झरिया की सड़कों पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक की मांग की जाती रही है. झरिया के पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को लोग निशाने पर इसके लिए लेते थे. अब तो रागिनी सिंह झरिया की विधायक हो गई है. रागिनी सिंह की भी पहले यह मांग हुआ करती थी कि भारी वाहनों का परिचालन रोका जाए. इससे लोगों की जानें जा रही है. सड़के भी खराब हो रही है. आज फिर दुर्घटना हुई है और महिला अधिवक्ता की जान चली गई है. विधायक रागिनी सिंह के लिए भी यह घटना चुनौती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+