रांची(RANCHI): प्यार का किस तरह से दर्दनाक अंत होता है.इसकी बानगी फिर से एक बार रांची में देखने को मिली.बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी इलाके में युवक युवती का शव बंद कमरे में मिला.एक साथ दो शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया.लोग सकते में आ गए आखिर कैसे एक साथ दो लोगों की ज़िंदगी खत्म हो गई.मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी राजकुमार मेहता मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए है.
एक साथ काम करते थे दोनों
युवती अन्नू टोप्पो जो गुमला की रहने वाली है,वह तीन माह पहले किराए पर मकान लेकर रह रही थी. रांची में रह कर किसी निजी कंपनी में काम करती थी. उसी कंपनी में काम करने वाले रूपेश के साथ दोस्ती हुई.बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गयी.करीब तीन माह से दोनों हंसी खुशी जिंदगी बिता रहे थे. बीच बीच में अन्नू से मिलने वह उसके घर भी आता था. बुधवार को भी ऑफिस खत्म करने के बाद दोनों साथ में निकले. लेकिन बुधवार की इस प्यार का दर्दनाक अंत हो गया.
घर आने के बाद दोनों मस्ती कर रहे थे. पहले कुछ स्पेशल खाना खाया. इसी दौरान कई बातें होने लगी. इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया,नोकझोंक हुई. कमरे में ऐसा लग रहा था की बात काफी बढ़ी थी कमरे में रखा टेबल फैंन टूटा हुआ था. कई सामान बिखरे पड़े थे. हालांकि नोकझोंक की बात की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
पुलिस जांच में जुटी
विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद जब उसे लगा की उसने क्या कर दिया. तो वह खुद भी फंदे से झूल कर खुद भी जान दे दिया. इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के साथ FSL और डॉग सकॉट की टीम भी पहुंच कर जांच में जुट गई है. इस मामले में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि दोनों शव की पहचान हो गई है.युवक रूपेश बिहार के छपरा का रहने वाला है वहीं युवती अन्नू गुमला की रहने वाली है.फिलहाल अनुसंधान जारी है.आखिर दोनों की मौत कैसे हुई .
युवक युवती को संभलने की जरूरत
अगर रांची में देखे तो कई ऐसे मामले सामने आए है.जिसमें प्रेमी जोड़े की मौत हुई या फिर प्रेमिका को मौत के नींद सुला दिया.चाहे अरगोड़ा थाना क्षेत्र में होस्टल में रहने वाली युवती की बात करें या फिर लिव इन रिलेशनशिप के में पुनदाग की रहने वाली लड़की की.सभी प्यार का दर्दनाक अंत हुआ.फिलहाल ऐसे बढ़ते मामले को देखते हुए नए उम्र के युवा युवती को थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है
4+