सुपौल में सुबह-सुबह हंगामा, सड़क किनारे मिले एक साथ चार शव के बाद मचा हड़कंप


पटना (PATNA): बिहार में हादसे हर दिन विधि-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. आज राजधानी के निकट सुपौल में एक साथ चार शव के मिलने से हंगामा हो गया. गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि चारों युवक आखिरी बार शनिवार की रात सड़क पर घूमते दिखे थे. रविवार की सुबह चारों का शव सड़क के किनारे से बरामद हुआ.
घटना इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र की है. मृतकों की पहचान नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी 20 वर्षीय रवि कार्की, 22 वर्षीय रितिक कुमार, 21 वर्षीय रोहित थापा और वार्ड 13 के रहने वाले 21 वर्षीय रोहित ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
4+