रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही सूबे के मुखिया चंपाई सोरेन सभी विभागों की समीक्षा करने में लगे है. जनता के काम में किसी तरह की कोई देरी ना हो इसका ख्याल रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. सीएम के आदेश को तामिल कराने में अधिकारी लग गए है.रांची में राजस्व संबंधी मामलों यथा दाखिल-खारिज, उत्तराधिकारी दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन्, विभिन्न प्रमाण पत्र, अधिग्रहीत भूमि का दाखिल-खारिज, परिशोधन पोर्टल एवं सी०पी० ग्राम, पी०जी० पोर्टल की समीक्षा के क्रम में वादों के लंबित मामले होने के कारण स्पष्टीकरण जारी कर दो दिनों में जवाब मांगा है.
उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा ऊपर वर्णित अंचल अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि नामांतरण वादों में आपत्तिरहित 30 दिनों से अधिक लंबित मामलों की संख्या और आपत्तिसहित 90 दिनों से अधिक लंबित मामलों की संख्या बहुत ही अधिक है. सीमांकन वादों में स्वीकृत मामलों की कुल संख्या से अस्वीकृत मामलों की संख्या अधिक है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पत्र प्राप्ति के 02 (दो) दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करना सुनिश्चित करें.
4+