पलामू(PLAMU): पलामू एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कारवाई करते हुए एक घूसखोर को रंगे हाथ पकड़ लिया है दरअसल आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजना का लाभ दिलाने के लिए आम जनता से रिश्वत मांगा जाता है वहीं इसी कड़ी में आज लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेरेगड़ा पंचायत के एक पंचायत सेवक अर्जुन राम को रिश्वत लेते हुए पलामू एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिय़ा है.बताया जा रहा है कि पंचायत सेवक गांव के लोगों से अकसर रिश्वत ले कर काम करता था जिसके बाद गांव वालो ने उसकी शिकायत पलामू एंटी करप्शन में दर्ज करवाई. इसी शिकायत के आधार पर पंचायत सेवक को गिरफ्तार किया गया.
सड़क निर्माण के एवज में ले रहा था रिश्वत
बताते चले कि बालूमाथ प्रखंड के सेरेगड़ा पंचायत में पक्की सड़क निर्माण का कार्य पंचायत स्तर से किया जा रहा था. सड़क निर्माण कार्य पूरा होने पर लाभुक समिति की ओर से भुगतान की मांग करने पर पंचायत सेवक लाभुक समिति से ही रिश्वत मांगने लगा. जिसके बाद लाभुक समिति के अध्यक्ष इससे तंग आ कर कई बार पंचायत सेवक को इसकी शिकायत की लेकिन फिर भी इसका पंचायत सेवक पर कोई असर नही हुआ. तब जा कर लाभुक समिती ने इसकी शिकायत पलामू एंटी करप्शन ब्युरो के पा, जा कर किया. जिसके बाद पलामू टीम ने लाभुक की शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन करने के बाद बड़े ही होशियारी के साथ पंचायत सेवक अर्जून राम को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया .
पहले भी कई बार ले चुका है रिश्वत
बताया गया कि पहले भी सरकार के योजना का लाभ देने के लिए पंचायत सेवक की ओर से रिश्वत ली गई थी. इस बार भी रिश्वत की मांग की जा रही थी. नही देने पर पंचायत सेवक की ओर से उन्हें परेशान किया जाने लगा था. तब थक हार कर यह कदम उठाना पड़ा
4+