गुमला (GUMLA): कामडारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गुरूवार को उपायुक्त गुमला सुशांत गौरव ने स्वच्छता पखवाड़ा 2022 कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए जूते से सर के बाल तक नियमित सफाई करने का संदेश दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ्य रह कर ही स्वस्थ दिमाग से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. बच्चों से कहा गया कि स्वच्छता का संदेश जो यहां दिया जा रहा है. वह अपने घर मे अपने माता-पिता से चर्चा कर घर को स्वच्छ रखने का माहौल कायम करें.
गांव-विद्यालय और मोहल्ले को स्वच्छ रखने की अपील
उन्होंने 1 सितम्बर से 15 सितम्बर 2022 तक निर्धारित सभी गतिविधियों को जिला के सभी विद्यालयों में सफल रूप में संचालित होने की अपेक्षा की. स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिन में निर्धारित स्वच्छता शपथ दिवस के अवसर पर उपस्थित विद्यालय के सभी बच्चों, शिक्षकों विद्यालय में उपस्थित परियोजना कार्यालय के पदाधिकारियों और समुदाय के लोगों को उपायुक्त गुमला ने शपथ ग्रहण कराया. कार्यक्रम के महत्व पर विद्यालय के शिक्षक और परियोजना के पदाधिकारियों ने भी संबोधित करते हुए गांव,विद्यालय और मोहल्ले को स्वच्छ रखने की अपील की. कर्यक्रम के अंत मे जिला शिक्षक अधीक्षक,वाशिम अहमद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.
जांच शिविर
विद्यालय परिसर में शुगर, ब्लड प्रेशर, एनीमिया, कोरोना, हिमोग्लोबिन आदि की जांच की गई, बच्चों के साथ साथ पदाधिकारियों ने भी जांच करवाई. कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में विभिन्न बीमारियों जैसे एनीमिया, हिमोग्लोबिन, मधुमेह, ब्लड प्रेशर आदि के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच काउंटर लगवाया. जहां सभी विद्यार्थियों का जांच करते हुए उन्हें उचित चिकित्सा व्यवस्था और दवा की सुविधा दी जाएगी. इस दौरान विद्यार्थियों के साथ साथ सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने भी एनीमिया तथा बीपी की जांच करवाई.
उपायुक्त ने किया विद्यालय का निरीक्षण
उपायुक्त द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय कामडारा का निरीक्षण किया गया. उन्होंने रसोई घर में बच्चों के लिए बनाए गए दोपहर के भोजन को देखा , उपायुक्त ने प्रत्येक दिन मिलने वाले पौष्टिक आहार की सूची का दीवार लेखन करवाने का निर्देश दिया. विद्यालय परिसर की नापी करवाते हुए विद्यालय सभागार बनवाने हेतु प्रस्ताव की मांग की.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+