कोयलांचल में करमा पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के टाउन हॉल में गुरुवार को झारखंड की सांस्कृतिक झलक दिखी. प्रकृति पर्व करमा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. काफी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो ने कहा कि करमा पर्व भाई-बहन की प्रेम का प्रतीक है. बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए यह त्यौहार मनाती है. यह त्यौहार प्रकृति की रक्षा का भी प्रतीक है. प्रकृति से सबको जोड़ कर रहना सीखना चाहिए. प्रकृति से छेड़छाड़ के परिणाम विध्वनशक होते है. आपको बता दें कि धनबाद में जगह -जगह आज करमा पर्व की शुरुआत हुई, काफी संख्या में लोग इसमें हिस्सा ले रहे है.
रिपोर्ट : प्रकाश
4+