जमशेदपुर के एक पान दुकानदार के बेटे राजू का डांनसिंग वीडियो वायरल, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी किया शेयर
.jpg&w=2048&q=75)
.jpg&w=2048&q=75)
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के रहने वाले एक पान दुकानदार के बेटे राजू प्रमाणिक की एक डांनसिंग वीडियो ने तहलका मचा दिया है. इस वीडियो को बॉलीवुड के स्टार एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पेज के स्टोरी पर शेयर किया है. इससे जमशेदपुर शहर में रहने वाले छोटे परिवार के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली. राजू वीडियो में अक्षय कुमार के गाने "मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी" पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. लोग भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
हुनर को मिली पहचान
छोटे शहर के एक मामूली डांसर के लिए यह एक बड़ी बात है कि किसी बॉलीवुड स्टार ने इसका वीडियो अपने पेज पर शेकर किया है. ऐसे में राजू प्रमाणिक का कहना है कि वह काफी सालों से डांस कर रहे है. लेकिन अब तक उनके हुनर को पहचान नहीं मिली थी. अब जब अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर किया तो ऐसा लग रहा है जैसा मानो उनको पहतान मिली है. ऐसे में राजू का मनोबल बढ़ा है और इससे और अच्छा करने का भी बढ़ावा मिला है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+