कमाई के तरीके का झांसा देकर साइबर ठगों ने IIT ISM के छात्र के बैंक अकाउंट से पांच लाख उड़ाए,जानिए पूरा डिटेल्स


धनबाद (DHANBAD) : वाह रे जामताड़ा की पाठशाला से निकले साइबर अपराधी. यह अपराधी इतने शातिर और चतुर हैं कि किसी को भी नहीं छोड़ते. धनबाद के आई आई टी आई एस एम के छात्र जनार्दन से साइबर ठगों ने ₹500000 की ठगी कर ली है. छात्र ने मामले की शिकायत धनबाद साइबर थाना में की है. बताया है कि सोशल मीडिया पर पैसा कमाने का झांसा देकर साइबर ठग ने जाल में फंसाया और ₹493000 खाते से निकाल लिए .पुलिस से की गई शिकायत में छात्र ने बताया है कि उनके टेलीग्राम अकाउंट पर मैसेज भेज कर उन्हें पैसा कमाने की स्कीम बताई गई थी. यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर वीडियो को लाइक करने के नाम पर उसे बरगलाया गया. साइबर ठग की बातों में आकर उसने अपने खाते से रुपए गवा दिए.
कैसे दिया झांसा
साइबर ठग बार-बार अपने चैनल पर प्रसारित वीडियो का लिंक भेजते थे. इस लिंक को टेलीग्राम पर दूसरे लोगों के साथ साझा कर इस पर लाइक कर शेयर करवाने की बात कहते थे .लाइक और शेयर के एवज में उन्हें कमाई का झांसा दिया जाता था. लाइक और शेयर के दौरान ही यूपीआई से रुपए उड़ा लिए गए. इधर मैथन के एक व्यक्ति से भी साइबर ठग ने ₹300000 उड़ा लिए हैं. मैथन के संजय कुमार ने भी साइबर थाने में शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि एनईएफटी करने के दौरान उनका पैसा अटक गया था. ट्रांसफर की राशि उनके परिचित तक नहीं पहुंच सकी. इंटरनेट के माध्यम से उन्होंने कस्टमर केयर को फोन किया तो झांसे में लेकर उनके खाते से रुपए की निकासी कर ली गई. मतलब साइबर अपराधी अब लगता है कि समानांतर बैंकिंग व्यवस्था चला रहे हैं. कभी किसी को कुछ झांसा देकर तो कभी किसी को कुछ कहकर लगातार ठगी कर रहे हैं .हालांकि पुलिस दबिश दे रही है और ऐसा करने वालों को गिरफ्तार कर रही है बावजूद साइबर अपराधियों का काम बढ़ता ही जा रहा है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+