CUET PG 2022: 1 सितंबर से परीक्षा, 28 अगस्त को जारी होगा एडमिट कार्ड


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने Post Graduate कोर्स में एडमिशन के लिए CUET PG 2022 परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी है. परीक्षा 1 सितंबर से आयोजित की जाएगी. कंप्यूटर आधारित मोड में ये परीक्षा ली जाएगी. इसमें लगभग 3.57 लाख कैंडिडेट शामिल हो सकते हैं. एग्जाम शीट ऑफिसियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराई गयी है. यह परीक्षा देश के 500 शहरों और विदेशों में 13 शहरों में आयोजित की जाएगी. बता दें कि एडमिट कार्ड 28 अगस्त को जारी होगा. सीयूईटी पीजी की परीक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होंगी, जो 11 सितंबर तक चलेगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी.
4+