रांची(RANCHI): झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में एक महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है.महिला के साथ दरिंदगी करने वाला कोई और नहीं बल्कि अस्पताल की सुरक्षा में तैनात जवान ही है.मामले की शिकायत बरियातू थाना में की गई जिसके बाद आरोपी जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि रिम्स में चतरा की रहने वाली महिला अपने परिजन का ईलाज कराने के लिए आई थी.गुरुवार की देर रात दवा लेने के लिए जब वह जा रही थी तभी SAF जवान ने उसे अकेला पा कर दबोच लिया.और रिम्स के चौथे तल्ले में लेजाकर दुष्कर्म कर दिया.वारदात की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
जब शुक्रवार की सुबह अपने परिजनों को दरिंदगी की पूरी कहानी की जानकारी दी उसके बाद पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराया गया.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जवान संतोष बारला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
4+