सीआरपीएफ 158 बटालियन को मिला प्रशस्ति पत्र, एसपी आर रामकुमार ने किया सम्मानित

लोहरदगा(LOHARDGA): लोहरदगा जिला के कोरगो जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ और सर्च अभियान के दौरान मिली सफलता को लेकर एसपी आर रामकुमार के द्वारा प्रेस वार्ता करने का कार्य किया गया, इस मौके पर नक्सलियों के बरामद हथियार,कारतूस, नक्सलियों के प्रतिदिन के यूज के सामान सहित तमाम बरामद चीजों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया. साथ ही अभियान के दौरान पकड़े गए नक्सली को भी माडिया के सामने लाने का कार्य किया गया, एसपी ने इस अभियान में शामिल जगुआर, जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 158 बटालियन के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसपी ने कहा की जवानों के साथ करीबी मुठभेड़ में यह बड़ी सफलता प्राप्त की गई है.आर रामकुमार ने प्रेस वार्ता में कहा की हमलगतर नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं और जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं जिससे नक्सली मुख्यधारा से जुड़कर सामान्य जीवन जी सके. वहीं उन जवानों को सम्मानित भी किया जा रहा है जिन्होंंने अपनी जान पर खेल कर अपने शौर्य का बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
4+