दुमका (DUMKA): सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. यह महीना शिव उपासना के लिए बेहद अहम माना जाता है. यही वजह है कि तमाम शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दुमका के बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का आयोजन होता है. यहां देश-विदेश से श्रद्धालु बिहार के सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा से जल भर कर देवघर के बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के बाद बासुकीनाथ धाम पहुच कर फौजदारी बाबा पर जलार्पण करते हैं.
शिव भक्तों की उमड़ी भीड़
सावन के पहले दिन ही बासुकीनाथ धाम में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सरकारी पूजा के बाद बाबा का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण करते नजर आए. फौजदारी बाबा का स्पर्श पूजा कर भक्त काफी खुश हुए.
जगह-जगह सुरक्ष बल तैनात
प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी अच्छी नजर आयी. अफरा-तफरी का माहौल ना बने इसके लिए जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैनात अधिकारी और कर्मी सेवा भाव से अपने काम को अंजाम दे रहे है. प्रशासन के वरीय अधिकारी पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. यहां आने वाले श्रद्धालु सुगम जलार्पण के साथ सुखद अनुभूति लेकर वापस अपने घर लौट रहे है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+