रांची (RANCHI) : सरकार अपने तंत्र का उपयोग करने में पीछे क्यों रहे. योजना के लाभुकों को लाने के लिए वाहन का इंतजाम करना जरूरी होता है. इसलिए सरकार का परिवहन विभाग निजी स्कूल को भी बस उपलब्ध कराने के लिए दबाव देता है. रांची में प्रमंडलीय स्तर के मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम में छोटा नागपुर प्रमंडल के सभी जिलों से लाभुकों को रांची के नामकुम स्थित खोजाडीह कार्यक्रम स्थल पर लाना है. इसलिए बस का इंतजाम करना पड़ा है. स्कूल को बंद करके सरकार को बस संचालकों ने परिवहन विभाग के आदेश के अनुसार बस उपलब्ध कराए हैं. उसको लेकर भाजपा ने सरकार पर हमला बोला है. भाजपा के प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कहा कि यह सरकारी तंत्र बच्चों का स्कूल बंद करवा कर लाभुकों को लाने के लिए जबरदस्ती बस का इंतजाम किया है. यह सरकार बच्चे हो या युवा उनके भविष्य को खराब करने में लगी हुई है. रांची के अलावा इस प्रमंडल के अन्य जिलों से लाभुकों को यहां लाना है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ प्रदान करेंगे.
4+