गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह में सीबीआई कि छापेमारी आज सुबह 6.30 बजे से चल रही थी. दरअसल सीबीआई की टीम एफसीआई से जुड़े ठेकेदार रामजी पांडे के घर और गोदाम पर यह छापेमारी कर रही थी. मिली जानकारी के अनुसार रामजी पांडे के शास्त्री नगर स्थित घर पर और सरिया स्थित गोदाम तथा पांडेयडीह स्थित एफसीआई गोदाम संचालक संजय शर्मा के घर की तलाशी सीबीआई ले रही थी. बता दें कि सीबीआई ने नोट गिनने की मशीन भी मंगवायी, जानकारी के अनुसार अनाज घोटाले को लेकर यह छापेमारी की जा रही है.
पांच घंटे तक चली सीबीआई की रेड
लेकिन अब सीबीआई रांची की टीम छापेमारी समाप्त कर गिरिडीह से रांची के लिए निकल गई है. बता दें कि इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई अपने साथ रामजी पांडे के घर और एफसीआई गोदाम से महत्वपूर्ण कागजात को ज़ब्त कर अपने साथ ले गई है. हालांकि छापेमारी से जुड़े सवालों पर सीबीआई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+