जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): लोहनगरी जमशेदपुर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला के कंदरबेड़ा चौक से सामने आया है. जहां अपराधियों ने देर रात जमशेदपुर के रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल को गोली मार फरार हो गए. वहीं घटना के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए महिला को टीएमएच अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपराधियों की गिरफ्तारी करने का दिया निर्देश
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सभी सदस्य के साथ चेंबर के सदस्य अस्पताल पहुंचे. वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही घटना स्थल पर सिटी एसपी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री ने घटना की जानकारी लेकर जिले के एसएसपी को अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाओं पर गोली चलाने वाले मर्द नहीं होते, मर्द से आकर मुकाबला करें, बन्ना गुप्ता ने इस मामले को लेकर डीजीपी और सचिव से बात करने का आश्वासन दिया.
मामले की जांच में जुटे सिटी एसपी
वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी करनी चाहिए. लोगों ने बताया कि एस माह पूर्व उनसे फिरौती की मांग की गई थी. जिसकी शिकायत सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, ऐसे थानेदारों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल इस पूरे मामले पर सिटी एसपी खुद जांच कर रहे हैं, घटनास्थल सरायकेला जिले के पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+