पलामू - पलामू जिले के हुसैनाबाद से यह खबर आई है. यहां हरिहर चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी और फरार हो गए. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. राजद विधायक संजय सिंह यादव घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे.
हत्या की इस घटना के बारे में जानिए विस्तार से
पुलिस सूत्रों के अनुसार पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत हरिहर चौक के देवरी रोड के समीप स्थित गैस गोदाम के पास अज्ञात अपराधियों ने एक महिला को सिर में गोली मार दी.घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. इसकी सूचना पाकर हुसैनाबाद के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब और थाना प्रभारी वहां पहुंचे. हुसैनाबाद के राजद विधायक संजय सिंह यादव भी घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे. जिस महिला को गोली मारी गई जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला का नाम पूजा कुमारी बताया गया है. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ हरिहर चौक के पास जाम कर दिया. प्रशासन के लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मनाने का प्रयास किया.
4+