EXCLUSIVE : बरियातू में अपराधियों ने मारी एक व्यक्ति को गो'ली, रिम्स में भर्ती


रांची(RANCHI): राजधानी रांची में गोली चलना आम बात हो गई है. हर दिन यहाँ किसी ना किसी को अपराधी अपना निशाना बना रहे है. रविवार शाम बरियातू थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दिया. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे घायल अवस्था में रिम्स पहुंचाया है. उसकी स्तिथि गंभीर बनी हुई है.
घायल प्रीतम कुमार सिंह बरियातू इलाके के एदलहातु का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.गोली चलाने वाले अपराधी कौन थे अभी पहचान नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि किसी पुराने रंजिस में युवक को गोली मारी गई है. बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन रिम्स पहुंचकर घायल का बयान लिया है.
4+