चासनाला के पास दामोदर नदी में नहाने उतरे दो युवक डूबे, तलाश जारी


धनबाद (DHANBAD): चासनाला सूर्य धाम मंदिर के समीप दामोदर नदी में रविवार को दो युवक नहाने के क्रम में डूब गए. खोजबीन जारी है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चला है. जानकारी के अनुसार लोदना से पांच युवक दामोदर नदी में स्नान करने गए थे. उनमें से दो युवक पानी में डूबने लगे. बचाओ-बचाओ की आवाज भी उन्होंने दी, लेकिन वह पानी में डूबते चले गए. इस सूचना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. लोगों की भारी भीड़ नदी के किनारे जुट गई है. सूचना पाकर परिजन एवं सुदामडीह पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. तलाश की जा रही है.
4+