धनबाद (DHANBAD) : कोयलांचल में अभी कोयला वेतन समझौता बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है. जेबीसीसीआई की सातवीं बैठक में कोयला वेतन समझौता पर कोई बात नहीं बनी थी. इस बीच 27 दिसंबर को कोल इंडिया की ए पेक्स बैठक होने जा रही है. कोयला श्रमिक उम्मीद कर रहे हैं कि प्रबंधन और यूनियनों के बीच कुछ बेहतर स्थिति बनेगी. बैठक की तिथि की घोषणा से संभावना है कि दिसंबर में जे बीसीसीआई की बैठक नहीं होगी. वैसे ए पेक्स की बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है.
एजेंडा में वेतन समझौता का कोई जिक्र नहीं
ए पेक्स बैठक में यूनियन के जो प्रतिनिधि शामिल होंगे. सभी जेबीसीसीआई के सदस्य हैं. एपेक्स कमेटी कोल इंडिया की सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय कमेटी मानी जाती है. हालांकि इस बैठक को लेकर मजदूर यूनियनों को जो एजेंडा भेजा गया है, उसमें वेतन समझौता का कोई जिक्र नहीं है. सातवी जेबीसीसीआई की बैठक के बाद मजदूर संगठन और प्रबंधन के बीच गतिरोध उत्पन्न हो गया है. इसकी पुष्टि करते हुए मजदूर नेताओं ने कहा कि उन्हें जो एजेंडा भेजा गया है, उसमें वेतन समझौता का कोई जिक्र नहीं है. हालाकि देखेंगे है कि वेतन समझौता पर प्रबंधन का क्या होता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+