रांची (RANCHI): राजधानी रांची में लगातार अपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसमें अपराधी बेलगाम होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. लेकिन अब अपराधी नकली लाइसेंस के साथ पिस्टल लेकर पुलिस को चुनौती दे रहे. इसी बीच देर रात कांके थाना पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल बरामद किया है. जो मेड इन चीन का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ASP मूमल राजपुरोहित ने किया खुलासा
इस मामले का खुलासा करते हुए ASP मूमल राजपुरोहित ने बताया कि गुप्त सूचना सूचना मिली थी एक व्यक्ति अपने साथ हथियार लेकर कांके की ओर जा रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही कांके थाना पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया. उसके बाद पुलिस ने जोड़ा पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान चलाने के कुछ देर बाद एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखा. लेकिन पुलिस की चेकिंग करते देखा मोटरसाइकिल को वापस घुमाने लगा, वापस भागता देख गठित टीम ने बाइक सवार व्यक्ति को पकड़ लिया. जब पुलिस द्वारा पकड़ में आए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक हथियार समेत कई सामान बरामद किए गए. साथ ही पकड़ में आए व्यक्ति ने अपना नाम ललित कुमार (34) बताया जो की मूल रूप से बिहार औरंगाबाद का रहने वाला है. साथ ही आरोपी ने बताया कि वह वर्तमान में रांची के सुखदेवनगर थाना स्थित इंद्रपुरी रोड में रहता है. इसके बाद कांके पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह सामान किया गया बरामद
पकड़ में आए आरोपी के पास से एक देसी निर्मित पिस्टल जिस पर बाएं तरफ ऑटोमेटिक पिस्टल मेड इन चीन इसके साथ ही 7.65 mm चार जिंदा गोली, झारखंड जैगवार लिखा एक केमो फाइल वर्दी एक शर्ट, केमो फाइल वर्दी का दो बेच, चार कपड़े का नाम प्लेट जिस पर सौरव पांडे लिखा हुआ था. उसके साथ ही एक टोपी, दो विसल कोर्ट, दो काला बेल्ट, तीन आधार कार्ड समेत एक रॉयल इनफील्ड बाइक बरामद किया गया.
4+