DHANBAD: पिस्टल सटाए और तीन लाख से भरा बैग लेकर चलते बने अपराधी


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरवाअड्डा में हाजी प्रकाश उद्योग कंपनी के मैनेजर व कर्मचारी से रविवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल सटाकर पौने तीन लाख से अधिक की लूट कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर उद्योग के संचालक मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार संभारी कब्रिस्तान के समीप यह घटना घटी है. चार पांच अपराधी बाइक से पहुंचे और मैनेजर और कर्मी के कनपटी पर पिस्टल सटा दी, फिर बैग में रखी राशि लेकर चलते बने. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+