रांची (RANCHI): एक साल से राजधानी रांची में आए दिन गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है. जिसमें कई निर्दोष व्यक्ति अपनी जान गवा रहे हैं. कुछ महीने पहले रांची के नगड़ी में जमीन कारोबारी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हालांकि इस हत्या में शामिल सभी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इस घटना से पूरी रांची हिल गई थी. आए दिन अपराधी रांची और आस-पास के इलाकों में किसी ना किसी को अपना निशाना बना रहे है. अब जमीन कारोबारी के बाद अपराधियों के निशाने पर नेता और मंत्री भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज अपराधियों ने झामुमो नेता पर जानलेवा हमला कर दिया. लेकिन गनीमत रही की वह किसी तरह बच गए.
घर के सामने अखबार पढ़ रहे थे फलिंद्र मुंडा
घटना कांके थाना क्षेत्र की है, जहां प्रखंड झामुमो कमेटी के उपाध्यक्ष सह उरुगुट्टू के पूर्व मुखिया फलिंद्र मुंडा पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. उन्होंने बताया कि वह सुबह 6 बजे अपने घर के सामने अखबार पढ़ रहे थे. तभी अपराधी वहां पहुंचे और उनके कनपट्टी में रिवाल्वर सटाकर दिया. लेकिन जैसे ही अपराधियों ने ट्रिगर दबाई उसमें से गोली नहीं चली. जिसके बाद वह किसी तरह वहां से भागते हुए अपने घर जाने लगे. लेकिन फिर अपराधी उनका पीछा करते रहे और उन पर गोलिया चलाते रहे, लेकिन गनीमत रही की गोली उनको नहीं लगी.
जांच में जुटी पुलिस
बाद में उन्होंने ठाकुरगांव थाना को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं की गई है. वहीं दूसरी तरह घटना के बाद ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करे. नहीं तो उनके द्वारा उग्रआंदोलन किया जाएगा.
4+