दुमका(DUMKA) : दुमका में 2 नवंबर को एक महिला का शव गड्ढे से बरामद किया गया था. जिसके बाद पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही थी. आखिरकार घटना के 4 दिन बाद अब पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए एगरीपस टुडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी शिकारीपाड़ा थाना के धनबाद गांव का रहने वाला है.
प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
इस घटना के बारे में पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये मामला प्रेम प्रसंग का है. प्रेम प्रसंग में हत्या की बात बताई जा रही है. पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने शव को छिपाने के लिए गढ्ढा खोदने में प्रयोग किया गया कुदाल के साथ साथ मृतिका का मोबाइल और कपड़ा बरामद कर लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस मामले के बारे में बता दें कि बीते 2 तारीख को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के बाहर चेक डैम के समीप मिट्टी में गड़ा एक महिला का शव बरामद किया गया था. महिला के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान पाए गए थे. सबसे पहले किसी स्थानीय लोगों को महिला का बाल नजर आया. लोगों को आशंका हुई कि शायद किसी महिला का शव नीचे गड़ा हुआ है. जिसके बाद ग्रामीणों ने यह सूचना पुलिस को दी थी.
साड़ी में लिपटी मिली थी महिला
इस घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर गई. शिकारीपाड़ा सीओ कपिलदेव ठाकुर की निगरानी में मिट्टी हटवाई तो साड़ी में लिपटी लगभग 35 वर्षीय एक महिला का शव पाया गया था. मृतका के गाल और पेट पर चोट के निशान थे. ये घटना जंगल में आग की तरह फैल गयी. पुलिस हत्यारे की तलाश में थी जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+