रांची (RANCHI) : झारखंड में लंबे समय से पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है. रांची में करीब 124 दिन से हजारों PSS संघ के लोग धरने पर बैठे है.लेकिन किसी ने इनकी सुध नहीं ली.आखिर जब तक गए तो अब अर्धनग्न होकर झामुमो दफ्तर घेरने पहुंच गए.इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में PSS शामिल है.
मांग पूरी नहीं होती तो करेंगे आत्म दाह- प्रदर्शनकारी
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सरकार जब सत्ता में आई थी तो इनके मेनिफेस्टो में बताया गया था कि सरकार बनने के बाद उनकी मांग को पूरा कर दिया जाएगा.लेकिन सत्ता में आने के बाद कोई सुनने वाला नहीं है.हम 124 दिनों से राजभवन के पास बैठे है.सरकार में शामिल एक विधायक भी उनसे मिलने नहीं पहुंचे .
कुम्भहकरण की नींद सोई है सरकार- प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने आगे कहा कि 2019 में बड़े बड़े वादे करने वाले लोग कुम्भहकरण की नींद में सोए हुए है. लोगों ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होती तो 15 तारीख को आत्म दाह और अर्धनग्न होकर सड़क पर उतरेंगे. सरकार सिर्फ आश्वासन देती है. काम पूरा नहीं करती है. हमारी बस इतनी सी मांग है कि समायोजन और मानदेय दे.लेकिन इसे भी पूरा नहीं कर पा रही है
4+