धनबाद(DHANBAD) 15 मई यानी सोमवार को सीपीआई माओवादी ने बंद बुलाया है. जाहिर है माओवादी बंद का असर रेलवे पर दिखेगा. रेलवे ही उन लोगों के लिए आसान टारगेट रहता है. जहां ट्रैकों को उड़ा दिया जाता है. संभव है इस बार भी उसी रणनीति पर काम हो. इसलिए रेलवे में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सीआईसी सेक्शन, जी सी सेक्शन, पटना -हावड़ा मेल लाइन पर विशेष निगरानी रखने तथा ट्रेनों को सुरक्षा के साथ चलाने का निर्देश दिया गया है. रेलवे की ओर से 14 मई की रात 8 बजे से ही सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी.
16 मई की सुबह 6 बजे तक संवेदनशील इलाकों में सतर्कता रहेगी
16 मई की सुबह 6 बजे तक संवेदनशील इलाकों में सतर्कता रहेगी. सीपीआई माओवादी पूर्वी क्षेत्रीय ब्यूरो ने 7 मई को पत्र जारी कर उत्तर भारत में 15 मई को बंद का आह्वान किया था. विभिन्न मुद्दों के साथ ही 3 अप्रैल को चतरा में पांच माओवादी नेताओं की मुठभेड़ में हत्या ,7 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में ड्रोन से बमबाजी के विरोध में यह बंद बुलाया गया है. ग्रैंड कॉर्ड लाइन में गया ,औरंगाबाद जिलों से होकर गुजरने वाली किउल , जसीडीह खंड, किउल - भागलपुर रूट लाइन आदि ,यह सब संवेदनशील इलाके मनाए जाते रहे है. वही ,सीआईसी सेक्शन में डुमरी बिहार से जोगेश्वर बिहार हाल्ट , बरवाडीह आदि संवेदनशील इलाके माने जाते है. ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन में चिचाकी से निमियाघाट, ग झंडी से पहाड़पुर रेल लाइनों पर विशेष चौकसी का निर्देश दिए गए है. रेलवे को माओवादी हमेशा सॉफ्ट टारगेट में रखते है. इसलिए भी रेलवे ने पहले से ही अलर्ट जारी किया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+