भाकपा माओवादी ने PFI बैन करने का किया विरोध, कहा - विरोध करने वालों की आवाज दबाने का भाजपा सरकार कर रही काम


रांची(RANCHI): भारत सरकार के द्वारा PFI(Popular Front of India) को पांच साल के लिए प्रतिबंध किया गया है. इस प्रतिबंध को लेकर केंद्रीय भाकपा माओवादी संगठन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसका विरोध जताया है. भाकपा माओवादी ने इसे बैन करने के पीछे सरकार की गलत रणनीति बताया. माओवादी केन्द्रीय प्रवक्ता अभय के द्वारा जारी किये गए पत्र में बताया गया कि सरकार ने जो बैन करने के पीछे का तर्क दिया है वह सभी तर्क ब्राह्मणवादी, हिंदुत्व फासीवाद का विरोध करने वाली ताकतों को पूरी तरह से कम करने और उन्हें खत्म करने के लिए हैं. 
4+