टीएनपी डेस्क (TNP DESK): गुमला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता. सुरक्षाबलों ने भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर लाज़िम अंसारी को मुठभेड़ में मार गिराया है. यह घटना गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार की देर शाम हुई है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि लाजिम अंसारी अपनी दस्ते के साथ रायडीह के जंगल में रुका हुआ है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया. लेकिन वहां मौजूद बाकी नक्सली घने जंगल और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा जब जांच की गई तो पता चला कि 2 लाख का इनामी नक्सली लाजिम अंसारी मारा गया है. फिलहाल लाजिम अंसारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर लगातार मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों में काफी उत्साह है.
बता दे कि लाजिम अंसारी मूल रूप से गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र के पनसो गांव का रहने वाला है. लातेहार के चंदवा में हुए चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एनआईए ने भी उसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था.
कल राजेश उरांव की हुई थी मौत
बता दे की कल गुमला के सदर थाना क्षेत्र के अंजनधाम जाने वाले रास्ते में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. जहां पुलिस ने तीन लाख के इनामी नक्सली राजेश उरांव को मार गिराया था. राजेश उरांव के ऊपर भी 4 पुलिसकर्मी के हत्या का आरोप था.
लगातार नक्सलियों के खिलाफ जारी है सर्च अभियान
झारखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ की खबर सामने आते रहती है. पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में या तो नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे है. या फिर नक्सली मुठभेड़ में मारे जा रहे है.
4+