जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती आज हो रही है.कुल 81 विधानसभा सीटों पर सुबह 7:00 बजे से ही गिनती जारी है.एनडीए गठबंधन और इंडी गठबंधन के बीच कई सीट पर काटे की टक्कर है तो कई जगह पर एनडीए के प्रत्यशी आगे चल रहे हैं, तो वहीं कई जगह पर इंडी गठबंधन के प्रत्यEशी आगे हैं.
पांचवें राउंड में भी पूर्वी सीट से पूर्णिमा दास साहू 18736 वोट से आगे
वही कोल्हान की सबसे हॉट सीट माने जानेवाले पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम से रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार के बीच मुकाबला था, लेकिन सातवें राउंड तक पहुंचने के बाद भी पूर्णिमा दास साहू आगे चल रही हैं. भाजपा प्रत्यशी पूर्णिमा पूर्णिमा दास पांचवे राउंड में 18989 वोट से आगे हैं वहीं डॉक्टर अजय कुमार पीछे चल रहे हैं.
पश्चिम सिंहभूम से चौथे राउंड में सरयू राय ने बन्ना को 16290 वोट से पछाड़ा
वहीं पश्चिम सिंहभूम की बात करें तो यहां से राजद से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय और सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर है, पाटवें राउंड के बाद भी एनडीए प्रत्याशी सरयू राय 1932 वोट से आगे चल रहे हैं, यानि बन्ना गुप्ता अब भी पीछे हैं.
4+