टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- कोरान का डरावना तजुर्बा भला कौन भूल सकता है. कैसे इस डरावाने वायरस ने जिंदगी आफत में ला दी थी. कैसे दिन और रात सन्नाटे के आगोश में समाये थे, किस तरह गलियां गुमसुम और बाजार बेजार थे. कोरना का कड़वा अनुभव भला पूरी दुनिया नहीं भूल सकती. अपने देश भारत ने भी इस वायरस का दर्द झेला. लाखों लोगों ने अपनी जान की बाजी लगा दी, इस वायरस ने सिर्फ इंसानों पर बेरहमी नहीं दिखाई, बल्कि रिश्ते तोड़े, परिवार उजाड़ दिया और दहशत से जीना मुश्किल कर दिया. उस मंजर को भला कौन भूल सकता है और भला कौन याद करना चाहेगा.
कोरोना का नया वैरियंट बना खतरा
एकबार फिर कोरना वायरस दुनिया में अपनी दस्तक दी है. नये वैरियंट JN 1 ने एकबार फिर तबाही बरपानी शुरु कर दी है. भारत में तो ये अभी पांव पूरी तरह पसार नहीं पाया है. लेकिन, इसकी दस्तक से दहशत बढ़नी जरुर शुरु हो गयी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 614 मामले सामने आए हैं. 21 मई को 600 से अधिक केस मिले थे. लेकिन, अभी एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ाकर 2300 से पार पहुंच गई है. केरल में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गयी.
WHO ने क्या कहा ?
विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के नये वैरियंट JN 1 के बारे में बताया कि दूसरे वैरियंट की तुलना में ये तेजी और आसनी से फैलता है. हालांकि, इसके ज्यादा जोखिम पैदा करने की बात नहीं कही गई. WHO ने लोगों को इससे बचकर रहने की सलाह दी है.
झारखंड में भी तैयारी
कोरोना वायरस के नये वरैयिंट को लेकर झारखंड में भी काफी तैयारी की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर कमर कस लिया है औऱ लोगों इससे बचने के लिए तमाम एहतियात की सलाह दी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वीडिया कांफ्रेंसिंग करके राज्य के तमाम स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक . जिसमे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी शिरकत की. बन्ना गुप्ता ने अपने बयान में कहा कि राज्य को लोगों को इससे डरने की जरुरत नहीं है. अभी झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस मौके पर उनसे जब पूछा तो उनका कहना था कि अभी राज्य में इसके एक भी केस नहीं आए हैं. फिर भी हमे सावधान और सतर्क रहने की जरुरत है. उन्होंने पुराने यादो को ताजा किया और कहा की कोरोना का अनुभव काफी कड़वा रहा है. लिहाजा, दूध का जला व्यक्ति मट्ठा भी फूंक-फूंककर पीता है. इसके बचाव के हम हर उपाय करेंगे.
4+