टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-बुधवार को हुई जोरदार बारिश से झारखंड में मानसून पूरी तरह एक्टिव दिख रहा है . राज्य के कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों में हुई झमामझ बारिश से मानसून मजबूत हुआ है. पानी बरसने से किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान खिल गई है , उनके खेतों में बिचड़े सूखने का डर अब लगभग खत्म हो चुका है . राज्य के कई हिस्सों में खुशी-खुशी धान की बुहाई किसान कर रहे हैं . मौसम विज्ञान केन्द्र रांची ने लगातार बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन बता रही है जो झारखंड से गुजर रहा है. जो गुरूवार को छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगा. भारी बारिश के चलते नदियों में भी उफान आ गई है . बारिश के असर के चलते स्वर्णरेखा-खरकई नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने लगी है.
गुरुवार से कम होगा डीप डिप्रेशन का असर
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को डीप डिप्रेशन छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगा . लिहाजा इसका असर झारखंड में कम होगा औऱ बारिश भी मध्यम दर्जे की देखने को मिलेगी. वैसे कही-कही ज्यादा पानी बरसने की संभावनाई जताई गई है. इसके साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. बताया जा रहा है कि चाईबासा, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, चतरा और कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है.
4+