रांची (RANCHI) : रांची के नामकुम में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आया है. जहां खस्सी चुराने पहुंचे चोर की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई, बाद में चोर अपनी कार लेकर भागने लगे. लेकिन असंतुलित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई, और देखते ही देखते कार में आग लग गई. वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
कार से बकरा चोरी करने आये थे चोर
दरअसल, एक कार में सवार चार लोग पईका थड़पखना से खस्सी चुराकर अनगड़ा के रास्ते लाली की ओर भाग रहे थे. जिसके बाद पईका थड़पखना के ग्रामीणों ने इस चोरी को देखा और बाइक पर उनका पीछा करने लगे. बाइक सवार ग्रामीणों ने लाली के ग्रामीणों को सूचना दी कि एक कार में खस्सी चोर कर भाग रहे हैं और उन्हें पकड़ा जाए. इसके बाद लाली के ग्रामीणों ने तुरंत रोड पर बोल्डर रखकर कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चोरों ने बोल्डर को पार करते हुए कार को तेज रफ्तार में निकाल लिया. ग्रामीणों ने कार पर ईंट और पत्थर बरसाए, जिससे कार के कांच टूट गए. इसी भागने के दौरान, कार असंतुलित हो गई और कोयनारटोली के पास एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर होते ही चारों चोर कार से बाहर कूदकर जान बचाने के लिए जंगल की ओर भाग निकले.
पुलिस पहुंची घटनास्थल
वहीं कार पेड़ से टकरान के बाद कार से धुआं उठने लगा और कुछ ही क्षणों में कार धू-धूकर जलने लगी. ग्रामीणों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. रात के अंधेरे में एक युवक ग्रामीणों के हाथ लग गया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ग्रमीणों ने दिखाया साहस एक चोर गिरफ्तार
यह घटना न केवल खस्सी चोरी की नाकाम कोशिश का नतीजा है, बल्कि ग्रामीणों की सतर्कता और साहस का भी प्रमाण है. पुलिस अब बाकी तीन चोरों की तलाश कर रही है. इस घटना ने ग्रामीणों के बीच सुरक्षा की आवश्यकता को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है और सभी को सतर्क रहने की सीख दी है.
4+