धनबाद(DHANBAD) | जागृत मंदिर, चिरागोड़ा धनबाद में सात से पंद्रह जुलाई तक प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ (रूद्र चण्डी महायज्ञ) होगा. यज्ञ को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. यज्ञ के प्रथम चरण में रविवार गंगा दशहरा के दिन अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के पांच शिखर पर आचार्य सुबोध पांडे के द्वारा कलश की प्रतिष्ठा की गई. 30 जून को शुभ मुहूर्त में यज्ञ ध्वज की स्थापना होगी. इस बाबत जानकारी देते हुए मंदिर के सहसचिव अनूप कुमार सहाय ने बताया कि 7 जुलाई 24 की सुबह 7 बजे मंगल कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलेगी. जो नगर भ्रमण करते हुए फिर मंदिर प्रांगण पहुंचेगी. 8 जुलाई 24 के सुबह 7 बजे जल दिवस होगा, 9 जुलाई , 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से रूद्र व चण्डी पाठ तथा हवन होगा. 11 जुलाई को अनाधिवास, 12 जुलाई को रूद्र व चण्डी पाठ ,हवन 13 जुलाई को मंडप पूजन, कुंड पूजन ,रूद्र चण्डी पाठ ,घृताधिवास व हवन होगा.
14 जुलाई को महा स्नान ,नगर परिक्रमा, सैयाधिवास पूर्णाधिवास होगा, जबकि 15 जुलाई को सुबह 7 बजे पूजन, दोपहर 3:40 के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह तथा यज्ञ की पूर्णाहुति व महाप्रसाद का वितरण होगा. रात्रि में भगवती जागरण का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि 7 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रत्येक दिन रात्रि में भजन संध्या व प्रवचन विद्वान आचार्य करेंगे. समिति के सचिव राजेश सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2001 से मंदिर मे लगातार भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा था. 25 वें वर्ष में मंदिर में मां भगवती, राम दरबार, कृष्ण दरबार ,बजरंगबली और शंकर भगवान के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ किया जा रहा है. जिसको लेकर जागृत मंदिर समिति ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कराया गया है. ट्रस्ट में अध्यक्ष मनोरंजन दूबे, सचिव राजेश सिन्हा, सहसचिव अनूप कुमार सहाय ,बिल्लू गुप्ता , उपाध्यक्ष प्रशांत सिन्हा , रविंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष कुमार अरविंद, सह कोषाध्यक्ष राजमनि देवी , अजय कुमार भट्ट मिडिया प्रभारी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+