धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कांग्रेसियों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है .कांग्रेस कोटे से मंत्री बन्ना गुप्ता भी निशाने पर हैं. बन्ना गुप्ता ही धनबाद के प्रभारी मंत्री हैं. रविवार को जिला 20 सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धनबाद जिला प्रशासन 20 सूत्री कमिटी को मजाक बना दिया है. इसके खिलाफ जिला 20 सूत्री सदस्यों ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सामूहिक इस्तीफे की घोषणा की. कहा गया कि 14 महीने से 20 सूत्री कमिटी की बैठक नहीं हुई है. सरकार की ओर से इस कमेटी का गठन किया गया लेकिन इसकी अनदेखी की जा रही है. धनबाद के प्रभारी मंत्री भी गंभीर नहीं दिखते. ऐसे में 20 सूत्री कमिटी में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की घोषणा की. कहा गया कि इसकी सूचना स्टीयरिंग कमिटी के चेयरमैन शिबू सोरेन को दे दी जाएगी.
रविवार को 20 सूत्री सदस्यों की धनबाद में बैठक हुई .उसके बाद यह घोषणा की गई. उपाध्यक्ष ने कहा कि 4 माह पहले भी सदस्यों ने बैठक कर डीसी और डीडीसी से 20 सूत्री की बैठक बुलाने का आग्रह किया था. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह सरकार के निर्देशों का उल्लंघन है. इस बात पर भी खेद व्यक्त किया गया कि जिला तथा प्रखंड बीस सूत्री कमेटी के लिए प्रशासन ने कार्यालय उपलब्ध नहीं कराया है. डीसी एवं डीडीसी से कई बार अनुरोध किया गया लेकिन जानबूझकर अनदेखी की जाती रही है. महागठबंधन की झारखंड में सरकार ने विकास कार्यों को गति देने के लिए 20 सूत्री कमिटी का गठन किया था, लेकिन सरकार का यह निर्णय जमीन पर नहीं उतर पा रहा है. अधिकारी भी सत्ता का विकेंद्रीकरण होने देना नहीं चाहते. 20 सूत्री प्रभारी मंत्री भी गंभीर नहीं है. देखना है धनबाद के कांग्रेसियों का यह कदम क्या रंग दिखाता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+