धनबाद पहुंचे कांग्रेस प्रभारी , प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री ने क्या कह दिया -आप भी जानिए


धनबाद (DHANBAD): पूरे देश में सरकारें बदलने वाली हैं, बिहार में जो कुछ हुआ, उसका असर समूचे देश पर पड़ेगा. आजादी हम लोगों ने दिलाई और उसे बचाना भी हम लोगों का दायित्व और कर्तव्य है. आजादी के 75 साल पूरे होने पर हम जनता के बीच जा रहे हैं और लोगों को बता रहे हैं कि किस तरह लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है. यह कहना है झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर का. वह आज धनबाद में थे.
जब-जब लोकतंत्र पर हमला होगा, ऐसे ही विरोध होगा
धनबाद पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब-जब लोकतंत्र पर हमला होता है तो बिहार की तरह ही लोग विरोध करते हैं. बिहार में जो कुछ हुआ, उसका असर देशभर पर पड़ेगा. जिस प्रकार धारा 356 का गलत इस्तेमाल कर सरकारें बदली जा रही हैं, क्रय -विक्रय किया जा रहा है, इससे पूरे देश में आक्रोश है और यह आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
गौरव यात्रा को पूरे देश में भारी समर्थन
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आजादी के 75 में साल यानी अमृत महोत्सव में हम लोगों को जोड़ रहे हैं. स्वतंत्रता दिलाने में जिन महापुरुषों ने शहादत दी , उनको हम नमन कर रहे हैं. पूरे देश में कांग्रेस की गौरव यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है और यह समर्थन बताता है कि लोग वर्तमान सरकार से परेशान और तबाह हैं. सभी नेता आज कांग्रेस के गौरव यात्रा में शामिल होने के लिए धनबाद के बैंक मोड़ के बिरसा चौक पर पहुंचे थे. बिरसा चौक से आज कांग्रेस की गौरव यात्रा कतरास -बाघमारा के लिए निकली. गौरव यात्रा में काफी भीड़ थी. आपको बता दे कि कि कांग्रेस के गौरव यात्रा का आज पांचवा दिन है. इस यात्रा से कांग्रेसी लोगों को जोड़ने का दावा कर रहे हैं और बता रहे हैं कि असली राष्ट्रभक्त तो कांग्रेस पार्टी है, जिसने देश को आजादी दिलाई. आज फर्जी राष्ट्रभक्त लोग सरकार चला रहे हैं और जनता को महंगाई, बेरोजगारी ,साम्प्रदायिकता की आग में झोंक दिए है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+