टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे आज झारखंड में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं. हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत मलिकार्जुन खड़गे पाकुड़ के गुमानी में करेंगे. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना चाहती है. 2024 चुनाव से पहले पार्टी की पूरी कोशिश होगी कि मजबूत संगठन के साथ चुनाव में उतरे.
बता दें कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत से पहले शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उतरते ही झारखंड कांग्रेस द्वारा गर्मजोशी से उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद अविनाश पांडेय सीधा बाबा मंदिर गए. जहां उनके तीर्थ पुरोहित द्वारा विधि विधान से बाबा बैद्यनाथ का दर्शन पूजन करवाया. झारखंड प्रभारी बाबा से देश, राज्य की खुशहाली की कामना की. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अविनाश पांडेय गोड्डा के लिए रवाना हुए. वहां से अविनाश पांडेय गुमानी पहुंचे और वहां पर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
4+