रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव में झारखंड की सीट पर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. लगातार सभी सीट को लेकर नेताओं के साथ बैठक चल रही है. कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ लंबी बैठक चली है. इस बैठक में चार सीट पर तस्वीर साफ होने की सूचना है.जिसमें रांची से सुबोधकांत सहाय, खूंटी से काली चरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत और हजारीबाग से जेपी पटेल के नाम पर मुहर लगने की खबर है. हलाकी इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
बता दे कि झारखंड में अब तक इंडिया गठबंधन में सीट बटवारे को लेकर खिच तान चल रहा है.यही कारण है कि किसी दल ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं कर सका है. लेकिन अब धीरे धीरे तस्वीर साफ हो रही है.इसकी शुरुआत कांग्रेस ने कर दिया है. संभवत अब झामुमो और अन्य घटक दल जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकता है.लगातार शीर्ष नेतृत्व से सभी नेता संपर्क में है.
कांग्रेस के कई नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए है. गोड्डा सीट पर इरफान अंसारी अपने पिता फुरकान अंसारी की दावेदारी कर रहे है तो दूसरी ओर चतरा लोकसभा सीट पर के एन त्रिपाठी ताल ठोक रहे है.यही कारण है कि सीट पर नाम फाइनल करने में काफी दिक्कत शीर्ष नेतृत्व को हो रही है.
4+