दुमका(DUMKA) :लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दुमका जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. शिकारीपाड़ा प्रखंड के लिए गठित एफएसटी टीम ने बुधवार को अन्तर्राजीय सीमा स्थित लोरी पहाड़ी चेक नाका पर जांच के दौरान सीओ कपिल देव ठाकुर एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह ने पश्चिम बंगाल से दुमका की ओर आ रही फोर व्हीलर गाड़ी को रोक कर जांच किया. जिसमें 11 लाख 28650 रूपए जप्त किया गया. इसके साथ ही जिस गाड़ी से यह पैसा पश्चिम बंगाल से दुमका लाया जा रहा था उस गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया है. जप्त कार को शिकारीपाड़ा थाना में रखा गया है. आयकर विभाग की टीम नगद राशि को अपने साथ दुमका ले गई. राशि दुमका के नंदलाल दत्त नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है.
इसी चेक नाका से पूर्व में जप्त किया गया था 5 लाख 26 हजार रुपया
वहीं आपकों बता दें कि इसके पूर्व 24 मार्च को भी टीम द्वारा ₹526000 इसी चेक नाका पर जप्त किया गया था. जिसे दंडाधिकारी अमिताभ कुमार झा एवं प्रशिक्षु डीएसपी आशीष कुमार भारद्वाज द्वारा जप्त किया गया था. उक्त राशि मोटरसाइकिल से जप्त की गई थी. जिसे इब्राहिम शेख रामपुरहाट द्वारा ले जाया जा रहा था. जिसमें इब्राहिम शेख द्वारा बताया गया कि मलूटी बालाजी क्रेशर का ₹300000 एवं विनायक क्रेशर के मालिक राजेश शाह का ₹200000 बताया गया था. अगर इसी प्रकार एफ एस टी लगातार ईमानदारी पूर्वक कार्य करती रहे तो अंतर राज्य सीमा से बड़े पैमाने पर राशि जप्त हो सकती है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+