धनबाद (DHANBAD) : त्रिपुरा नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है तीनों राज में चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद ही राजनीति तेज हो गई है त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को इसके नतीजे सामने आएंगे राज्य में चुनाव का ऐलान होते ही उथल-पुथल की खबरें सामने आ रही हैं.
क्या है मामला
अगरतला की सड़कों पर बुधवार को त्रिपुरा कांग्रेस द्वारा युवा आक्रोश बाईक रैली निकली गई थी. रैली के दौरान भाजपा के गुंडों द्वारा मजलिसपुर में रैली पर पत्थर और डंडों से हमला किया गया. इस हमले में त्रिपुरा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सर, गाल और पीठ में डंडे से वार किया गया था. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें जीबी पंथ हॉस्पिटल अगरतल्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उनके इलाज के दौरान सिट्टी स्कैन किया तो पता पला कि उनके आंख के नीचे, चेहरे के हड्डियों में क्रेक है. डॉक्टरों की माने तो वब फ़िलहाल ख़तरे से बाहर हैं.
मजलिशपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजॉय कुमार पर हमला त्रिपुरा के मजलिशपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. कांग्रेस पार्टी का दावा है कि अजॉय कुमार पर हमला त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुशांत चौधरी के निर्देश पर हुआ है.
कांग्रेस ने ट्वीट कर की घटना की निंदा
कांग्रेस पार्टी ने घटना के बाद ट्वीट करके लिखा की "त्रिपुर में बाइक रैली के दौरान प्रदेश प्रभारी अजॉय कुमार पर भाजपाई गुंडों ने जानलेवा हमला किया. यह मामला त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुशांत चौधरी के मौजूदगी में हुआ है. हमले में अजॉय कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. हम इस मामले की कड़ी निंदा करते हैं".
अगरतला विधायक ने लिया हालचाल
घटना की सूचना मिलते ही अगरतला विधायक सुदीप राय बर्मन अस्पताल पहुंचे और घायल अजॉय कुमार का हालचाल जाना. उन्होंने इस घटना की निंदा भी की. पार्टी ने अजॉय कुमार को बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है. बता दें कि डॉ अजॉय कुमार झारखंड के जमशेदपुर लोकसभा के सांसद रहे हैं. वर्तमान में वह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता है. उन्हें त्रिपुरा का प्रदेश प्रभारी भी बनाया गया है.
4+