रांची(RANCHI): राजधानी रांची में फिर एक बार जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. धर्म परिवर्तन का दबाव देने के बाद युवक ने आत्महत्या कर लिया. जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप मृतक दीपक के दोस्त नदीम और मौलाना पर लगा है.
मामला बुधवार का है. नदीम सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मंदिर चुना भट्ठा स्थिति किराए के मकान में रहता था. वह एक निजी संस्थान से MBA की पढाई कर रहा था. इस दौरान उसे एक युवती के साथ प्रेम हुआ. सब कुछ हसी खुशी चल रहा था. फिर युवती की बैंगलोर में नौकरी लग गई. इसके बाद युवती बैंगलोर चली गयी. फिर धीरे धीरे दोनों में दूरियां बढ़ने लगी. लड़की से बात नहीं होता देख युवक ने अपने दोस्त नदीम से पूरे मामले की जानकारी दी. युवक बहुत ही तनाव में रहने लगा था.
यहीं से फिर उसके दोस्त ने धर्म परिवर्तन का खेल शुरू किया. नदीम युवक को एक मौलाना के पास लेकर गया. वहां दोनों ने युवक दीपक से पैसे भी लिए इसके बार कई बार पैसे लेता गया. फिर उसने युवक को कहा कि तुम मुस्लिम बन जाओ सब ठीक हो जाएगा. लड़की भी तुम से बात करने लगेगी. युवक काफी तनाव में रहने लगा था. आखिर मंगलवार की रात उसने एक स्टेटस लगाया. अलविदा दोस्तों, नदीम और मौलाना को याद रखना. फिर दीपक ने अपने ज़िंदगी को ही खत्म कर लिया. उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दीपक के पिता ने रिम्स पुलिस चौकी में एक आवेदन दिया है.आवेदन में ही धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया गया है.फिलहाल शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
4+