सांसद धीरज साहू के बहाने विधायक राज सिन्हा के निशाने पर आई कांग्रेस और सरकार


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे. बहाना था कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से नोट की बरामदगी का. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. झारखंड के राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के नेता धीरज साहू के ठिकानों से अब तक 300 करोड रुपए से अधिक की बरामदगी हो गई है. यह बरामदगी भारत के इतिहास में किसी एक छापेमारी में मिली नगद राशि का रिकॉर्ड है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार की जननी बताया. विधायक ने कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ और झारखंड में शराब, खनिज, जमीन, बालू, कोयला ,पत्थर की लूट मची है, महादेव एप के मामले में छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री पर 500 करोड रुपए लेने के आरोप लगे, इससे साफ है, जहां-जहां कांग्रेस और उसकी सहयोगी दलों की सरकार है, वहां भ्रष्टाचार चरम पर है.
झारखंड में कांग्रेस भी भ्रष्टाचार की प्रतियोगिता में शामिल हो गई है
विधायक ने कहा कि एक तरफ झारखंड के मुख्यमंत्री ईडी की जांच के घेरे में है तो दूसरी और कांग्रेस भी राज्य में भ्रष्टाचार की प्रतियोगिता में शामिल हो गई है. विधायक ने कहा कि पूरे झारखंड में लॉ ऑर्डर की स्थिति खराब है. धनबाद में तो सबसे सुरक्षित माने जाने वाले जेल में भी हत्याएं हो रही है. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि अपराध की घटनाओं से भी सरकार के पास पैसा जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की मांग है कि सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी हो, कड़ाई से पूछताछ की जाए, संसद से सांसद को बर्खास्त किया जाए और ईडी इस केस को टेकओवर करे. शनिवार को विधायक अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+