धनबाद(DHANBAD): गिरिडीह जिले के बगोदर में पुलिस ने कोयला से लदे सात ट्रकों को जब्त किया था. ट्रकों में लोड कोयला अवैध है.जांच के बाद इसका खुलासा हुआ है. कोयला तस्कर आजकल कोयला ट्रांसपोर्टिंग का तरीका बदल दिए हैं.कोयले को ठिकाने तक पहुंचाने के लिए कई ड्राइवर का इस्तेमाल करते है.इसके पीछे सोच यह होती कि पकड़ाने के बाद कोयला लोड स्थान और तस्कर का नाम नहीं खुले. ट्रक दूसरे ड्राइवर के जरिए जीटी रोड तक पहुंचते हैं .फिर जीटी रोड पर ड्राइवर बदल जाते हैं और गाड़ियां अपने गंतव्य की ओर निकल जाती है. बगोदर में पकड़ाए 7 ट्रकों के मामले में भी कुछ ऐसा ही किया गया है.
धनबाद के निरसा से लोड किया गया था कोयला
सूत्रों के अनुसार यह अवैध कोयला धनबाद के निरसा इलाके से लोड किया गया था. पांच ट्रक को उत्तर प्रदेश और दो को बिहार भेजा जा रहा था. पुलिस ने ट्रकों को जब्त करने के बाद संबंधित कागजात को जांच के लिए डी एम ओ के पास भेजा. जांच पड़ताल में यह खुलासा हुआ कि पांच ट्रकों में लोड अवैध कोयले को फर्जी चालान के आधार पर भेजा जा रहा था, जबकि एक ट्रक में कोई कागजात ही नहीं था. पुलिस ने खनन निरीक्षक के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज की है. दो चालक तो फरार हो गए लेकिन पांच को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
जीटी रोड के अलग-अलग स्थान से अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त
जीटी रोड के अलग-अलग स्थान से इन ट्रकों को पकड़ा गया था. पुलिस जब जांच को पहुंची तो दो ट्रक को जहां-था खड़ा कर चालक भाग निकले. गिरफ्तार ट्रक चालकों का कहना है कि वह गोविंदपुर से ट्रक पर चढ़े हैं. कोयला कहां से लोड किया गया और यह कोयला किनका है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. सूत्र दावा कर रहे हैं कि यह कोयला धनबाद के निरसा से लोड किया गया था और इस काम में कोयला तस्करों का मजबूत सिंडिकेट लगा हुआ है. मतलब कोयला तस्करी रुक नहीं रही है. फिलहाल निरसा इलाका अधिक चर्चा में है. गिरिडीह पुलिस ने इसके पहले भी अवैध कोयले से लोड ट्रकों को पकड़ा था.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+