माइंस घूमाने का बहाना बनाकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, जानिए पूरा मामला


गुमला - गुमला जिले से एक सनसनी क्षेत्र घटना के संबंध में समाचार मिला है. यहां एक व्यक्ति ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.उसके अलावा उसके मित्र ने भी दुष्कर्म किया है. नाबालिग युक्ति बिशनपुर के रहने वाली बताई गई है.
जानिए पूरा मामला कहां क्या हुआ है
गुमला के बिशनपुर के बॉक्साइट माइंस में ट्रक चालक का काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस की नाबालिग लड़की को माइंस दिखाने के नाम पर अपने साथ ले गया.युवती भी उसके साथ ट्रक पर चली गई क्योंकि वह उसे जानती थी. बताया गया है कि दीपावली के मौके पर यह नाबालिग लड़की अपने नानी घर गई थी. ट्रक पर बैठने के बाद आरोपी कलिंदर कच्छप अपने एक दोस्त इनामुल हक को भी ट्रक पर बैठा लिया. ट्रक चलाने का काम कलिंदर ने अपने दोस्त इनामुल को दे दिया. ट्रक चल रहा था इधर चलती ट्रक में कलिंदर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. रात का अंधेरा हो गया लड़की विरोध करने लगी तो उसके साथ मारपीट भी की गई. वह उसे अपने नानी घर छोड़ने का दबाव बनाने लगी.
घटना के बारे में और जानिए
बाद में कलिंदर ने अपने दोस्त इनामुल को इस नाबालिग युवती को उसके घर छोड़ने को कहा. आरोप है कि उसके दोस्त इनामुल ने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद युवती अपने नानी घर बनारी पहुंची. उसके बाद वह सुबह अपने घर घाघरा चली गई उसने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी परिजनों के द्वारा बिशनपुर थाना में घटना की लिखित शिकायत की बिशुनपुर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर कलिंदर कच्छप और उसके सहयोगी इनामुल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
4+