धनबाद(DHANBAD): कोल इंडिया के अधिकारी अब ₹50,000 तक का चश्मा कंपनी के खर्चे पर पहन सकते हैं .यह नियम 6 मार्च से लागू हो गया है. यह अलग बात है कि यह भुगतान केवल दृष्टि सुधार वाले चश्मे या मोतियाबिंद के मरीज के लिए प्रेसक्राइब्ड काले चश्मे का ही भुगतान होगा. सुरक्षा के ख्याल से लगाए जाने वाले चश्मा, गॉगल्स आदि के लिए भुगतान नहीं किया जाएगा. कोल इंडिया बोर्ड की बैठक में 31 जनवरी को मेडिकल अटेंडेंट रूल में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है. इस संशोधन के अनुसार आंख संबंधी परेशानी एवं इलाज में चश्मे की जरूरत पड़ने पर कंपनी उसके विपत्र का भुगतान करेगी. पहले चश्मे के पैसे का भुगतान नहीं किया जाता था. बोर्ड के निर्णय के अनुसार बोर्ड स्तर के अधिकारी 50,000 तक का भुगतान ले सकते हैं .वही E 8 और E 9 के अधिकारी 40,000 का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं. E4 से E 5 के अधिकारी ₹30,000 एवं E 1से E3 के अधिकारी को ₹20,000 और गैर अधिकारी को ₹10,000 चश्मा के लिए मिलेंगे.
बोर्ड स्तर – 50,000
अधिकारी E8 & E9 – 45,000
अधिकारी E6-E7 – 35,000
अधिकारी E4-E5 – 30,000
अधिकारी E1-E3 – 20,000
कर्मचारी – 10, 000
कोल इंडिया फिलहाल देश के 80% कोयले की जरूरत को पूरा करता है. देश के आठ राज्यों में इसकी अनुषंगी कंपनियां हैं. इसके पास फिलहाल 138 भूमिगत खदान ,171 खुली खदान और 13 मिश्रित खदानें हैं .
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+