धनबाद(DHANBAD) : विश्वस्त सूत्रों के अनुसार देश में कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया के कर्मियों और आउटसोर्स कंपनियों में काम कर रहे ठेका मजदूरो के लिए बहुत जल्द एक अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. सूचना के मुताबिक कोयलाकर्मियों को एक करोड़ और आउटसोर्स कंपनियों में कार्यरत ठेका मजदूरो को 40 लाख रुपए तक का बीमा कराया जा सकता है. यह सभी काम शून्य प्रीमियम पर होंगे. इसका लाभ कोल इंडिया और उसके अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत स्थाई कोयलाकर्मियों एवं ठेका श्रमिकों को मिलेगा. एक आंकड़े के मुताबिक धनबाद में आउटसोर्स कंपनियों में लगभग 10,000 से अधिक ठेका श्रमिक काम करते है.
पांच बैंकों के साथ एमओयू किये जाने की सूचना
इसके लिए कोल इंडिया ने पांच बैंकों के साथ एमओयू किया है. इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा और इंडियन बैंक शामिल है, सुविधा के लिए इन पांच बैंकों में कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज खाता कर्मियों को खुलवाना होगा. खाता भी शून्य बैलेंस पर खुलेगा. खाता खोलवाने के बाद स्थाई कोयलाकर्मियों को एक करोड रुपए बीमा का लाभ मिलेगा. सूत्र बताते हैं कि इसकी बहुत जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो कोल इंडिया के स्थाई कोयलाकर्मियों और आउटसोर्स में कार्यरत ठेका कर्मियों के लिए बड़ी राहत की बात होगी. फिलहाल समूचे कोल इंडिया में लगभग सवा दो लाख कोयलाकर्मी कार्यरत है. यह बात अलग है कि कर्मियों की संख्या लगातार घट रही है. कोयला उद्योग में सबसे अधिक कर्मी झारखंड में ही है. झारखंड में बीसीसीएल, सीसीएल, सीएमपीडीआईएल के अलावा ईसीएल के तीन एरिया राजमहल, चितरा और मुगमा झारखंड में है.
झारखंड में कोयलाकर्मियों की संख्या 70,000 के आसपास है
एक आंकड़े के मुताबिक झारखंड में कोयलाकर्मियों की संख्या 70,000 के आसपास है. यह अलग बात है कि हर वर्ष कोयलाकर्मियों की संख्या घट रही है और ठेका कर्मचारियों की संख्या बढ़ रही है. एक आंकड़े के मुताबिक हर साल 15 से लेकर 17000 कोयला कर्मचारी अवकाश ग्रहण कर रहे है. उनकी जगह पर नई नियुक्तियां नहीं हो रही है. फिलहाल कोल इंडिया एवं उसकी अनुषंगी कंपनियों में बोनस को लेकर खूब चर्चा है. 29 सितंबर को नई दिल्ली में मानकीकरण समिति की बैठक प्रस्तावित है. इस बैठक में बोनस की राशि तय की जाएगी. इस वर्ष बोनस की राशि एक लाख तक छू सकती है, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है. पिछले साल कोयलाकर्मियों को 85,000 रुपए बोनस मिला था. मानकीकरण की बैठक में इंटक आमंत्रित नहीं है ,लेकिन चार श्रमिक संगठन इसमें हिस्सा लेंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+