दुमका(DUMKA):दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड में कोल इंडिया की कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड( ईसीएल ) को कोल ब्लॉक आवंटित हुआ है.कंपनी जल्दी ही आवंटित क्षेत्र में ड्रिलिंग का काम शुरू करना चाहती है,इसको लेकर शुक्रवार को ईसीएल के सीएमडी सिमरन दत्ता और जीएम के. प्रसाद शिकारीपाड़ा पहुंचे. प्रखंड कार्यालय परिसर में उन्होंने प्रभारी एसडीओ प्रांजल ढांढा, बीडीओ एजाज आलम, सीओ कपिलदेव ठाकुर के साथ बैठक की. ईसीएल द्वारा प्रखंड परिसर में एक मेडिकल कैंप भी लगाया, जिसमे स्थानीय लोगों ने चिकित्सीय सुविधा प्राप्त की.
सीएमडी ने बताया कि आबंटित कोल ब्लॉक एरिया में ड्रिलिंग का काम शुरू करना चाहते हैं
वहीं सीएमडी सिमरन दत्ता ने बताया कि आबंटित कोल ब्लॉक एरिया में पहले ड्रिलिंग का काम शुरू करना चाहते हैं,इसके लिए अपने सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत प्रभावित एरिया में जो लोग हैं, उनसे बात कर जानेंगे कि उनकी क्या समस्या है.इसके साथ ही प्रभावितों के लिए पेयजल, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सुविधा सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराएंगे.
मेडिकल कैम्प में पहुंचे कोल ब्लॉक एरिया के लोग
वहीं शुक्रवार को ईसीएल के द्वारा जो चिकित्सा शिविर लगाया गया, वह प्रखंड मुख्यालय परिसर में था.जाहिर है वहां कोल ब्लॉक एरिया के लोग नहीं पहुंचे,प्रखंड परिसर के आसपास रहनेवाले लोग ही इसका लाभ उठा पाएं.मतलब ईसीएल के अधिकारी वहां नहीं गए ,जहां उन्हें कोल ब्लॉक के लिए ड्रिलिंग करनी है, वो प्रखंड परिसर में ही अधिकारियों के साथ मुलाकात कर मेडिकल कैंप और कंबल बांट कर निकल लिए. वैसे इस संबंध में सीएमडी ने बताया कि इस तरह के मेडिकल कैंप या फिर अन्य सुविधाएं कोल ब्लॉक क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी प्रदान की जाएगी। हमारा काम दिलों को जोड़ना है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+